ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा पुलिस ने एक महिला को पटना से किया गिरफ्तार, रौशन प्रिया हत्याकांड का है मामला


 Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

 खैरा थाना क्षेत्र के गरही के एयरटेल इंजीनियरिंग रौशन प्रिया हत्याकांड मामले में थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पूनम मोदी को पटना से गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह  थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूनम मोदी पर इंजीनियर रोशन प्रिया को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप कांड संख्या 283/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज था जो 2 साल से फरार चल रही थी। इधर, अभियुक्त के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। 


फ़ोटो :  गिरफ्तार अभियुक्त


Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ