Khaira / खैरा ( प्रहलाद कुमार) :-
स्थानीय खैरा थाना परिसर में शनिवार के दिन अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान भूमि संबंधित दो मामले आए। अंचलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस बाबत जानकारी देते हुये अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित दो मामला आया, जिसमें मगोबन्दर गांव के कोशल्या देवी बनाम अन्य ग्रमीण, रायपुरा पंचायत के भोड़ गाँव के राम भज्जू यादव बनाम सुकुमार यादव के साथ था, जिसको निष्पादित किया गया। इसके साथ ही लाला नोनिया बनाम सरयुग नोनिया के बीच कुछ समय से विवाद था जो जनता दरबार में आने के बाद जांच के लिए कर्मचारी के पास भेजा। इस मौके पर प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, , प्रदीप कुमार वर्मा , राजस्व कर्मचारी राजेंद्र कुमार सिंह, रंजीत प्रसाद गोबिंद प्रसाद सहित आदि मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
Social Plugin