Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार).:-
खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव में नाई समाज की बैठक गत दिनों आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सम्राट अशोक बंसल ने किया।
बताया जाता है कि नाई द्वारा दाढ़ी नहीं बनाए जाने पर वहीं के कुछ दबंगों द्वारा नाई के साथ मारपीट की गई थी जिसको लेकर के खैरा खाने में आवेदन दिया गया था लेकिन इस घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसको लेकर के सम्राट अशोक बंसज संघ नाई समाज की ओर से बेला गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सम्राट अशोक बंसल संघ के जिले से आए हुए अधिकारी तथा बेला गांव के आसपास के सभी नाइयों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि उक्त दबंगों का कोई भी कार्य समाज के द्वारा नहीं किया जाएगा। नाई समाज उक्त दबंग का बहिष्कार करेगा । इस दौरान बैठक में प्रदेश महासचिव राजीव ठाकुर, जिला प्रधान महासचिव दामोदर ठाकुर, जिला महासचिव त्रिपुरारी ठाकुर, जिला महामंत्री राजकिशोर नंदवंशी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश ठाकुर, खैरा प्रखंड अध्यक्ष सुनील ठाकुर, आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम को बेला गांव निवासी संजय सिंह के द्वारा गांव के ही नाई सिद्धेश्वर ठाकुर को दाढ़ी बनाने के लिए अपने घर पर बुलाया था, जहां देर से पहुंचने के कारन सिद्धेश्वर ठाकुर के साथ मारपीट की गई थी ,जिसमें वे घायल हो गए थे । उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ