ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : प्रसाशन ने बढ़ाई होली पर्व पर सख्ती , BDO, CO व थानाध्यक्ष को दिए निर्देश

 


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- होली पर्व के अवसर पर जमुई जिला अंतर्गत शांति व्यवस्था बहाल रहने एवं विधि व्यवस्था को समुचित संधारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। होली पर्व को लेकर उनके क्षेत्र में शराब का उपयोग ना हो इसके लिए सघन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष तौर पर सभी थानाध्यक्ष को लगातार गस्ती करवाने एवं होली के दिन संबंधित क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला दंडाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावे बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिला अग्निशमन पदाधिकारी से डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग करने के निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिए हैं। बैठक के दौरान डीएम ने अंचल अधिकारियों को संबंधित अंचलों के भूमि विवाद को यथाशीघ्र निष्पादित करने एवं नियमित रूप से थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने की बात कही है।


 डीएम के इस विशेष बैठक में पुलिस अधीक्षक पी के मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक , सहित जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।




#Jamui, #Administration, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ