ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के सभी पंचायतों के वार्ड सचिव ने की बैठक, रखी 3 मांगें

 

【 न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:- गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के वार्ड सचिव की एक बैठक गिद्धौर स्थित पंच मंदिर प्रांगण में रविवार को आहूत की गई । बैठक के दौरान वार्ड सचिवों ने सरकार से मानदेय, पद की स्थायी एवं अनुरक्षक बनाए जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की । साथ ही सर्वसम्मति से अपने विभिन्न मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक के दौरान संगठन को मजबूती के संचालन का भी निर्णय लिया गया। वहीं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे नारायण यादव एवं संगठन के सचिव कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अपने कर्मठता के दम पर अपने पंचायतों में विकास को गति देने में भूमिका निभाने वाले सचिव की मांग पर सरकार और सरकारी महकमा पूर्णतः उदासीन बनी है। मानदेय, स्थायी पद के साथ साथ वार्ड सचिव को अनुरक्षक बनाये जाने की मांग उठाने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।


बैठक में योगेन्द्र यादव, सुबोध कुमार राउत, मनीष कुमार, सुधीर कुमार यादव, राजीव कुमार, संतलाल रावत, महेंद्र शर्मा, शिव कुमार यादव, डब्लू सिंह, मनोज कुमार, बब्लू साव, विकास कुमार, सहित दर्जनों वार्ड सचिव मौजूद थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ