सिमुलतला/जमुई (Simultala/Jamui) : सोमवार दोपहर
सिमुलतला चकाई मुख्य सड़क मार्ग के नागवे मोड़ के निकट मनोज सीमेंट दुकान के सामने स्कार्पियो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एक निजी क्लिनिक में घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया। बेहतर इलाज के लिए झाझा भेजा एवं स्कार्पियो को जब्त कर थाना लाया गया। स्कार्पियो चालक सुरेश यादव आसाम से अपनी बहन के घर कोडरमा जा रहा था।
वहीं मोटरसाइकिल सवार बांका जिला के रतनपुर निवासी दिनेश खैरा अपने रिश्तेदार के घर करिझाल आया हुआ था। वो अन्य तीन बच्चो को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सिमुलतला बाजार घूमने जा रहा था। इसी बीच नागवे मोड़ के निकट मनोज सीमेंट दुकान के सामने स्कार्पियो और मोटरसाकिल की आमने सामने टक्कर हो गया। जिसमे मोटरसाइकिल सवार दिनेश खैरा का पैर चोटिल हो गया, रवि पुझार का पैर में भी गहरा जख्म हो गया एवं छट्ठू पुझार और संजय कुमार को भी हल्की चोटें लगी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दोनों पक्ष में आपसी समझौता हो जाने एवं घायलों का इलाज करवा देने के शर्त पर समझौता पत्र लिखवाकर छोड़ दिया गया।
Social Plugin