ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर PHC के प्रभारी होंगे जमुई जिले के नए डीआईओ

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी  अब जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की कुर्सी पर काबिज़ होंगे। बीते 14 दिनों से रिक्त पड़े उक्त कुर्सी पर डॉ. चौधरी को इसका प्रभार दिया जाएगा।

डॉ. राम स्वरूप चौधरी, प्रभारी, पीएचसी गिद्धौर

उक्त जानकारी साझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने बताया कि बीते 12 जनवरी को कोविड—19 टेस्टिंग फर्जीबाड़ा मामले में अन्य पदाधिकारियों के साथ फंसे तत्कालीन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी को विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया था। विभागीय निर्देश पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सक डॉ. बी. अभिषेक को वरीयता के क्रम में प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिरक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसे लेकर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौऱ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी को शीघ्र ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। इधर, जिले के नए डी आई ओ के रूप में डॉ. राम स्वरूप चौधरी को नामित किये जाने पर , गिद्धौर पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ