Barahat/ बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-बरहट प्रखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर बीते मंगलवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से मृत हुए अज्ञात वृद्ध महिला की शिनाख्त हो गई।रेल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि उक्त महिला की पहचान जमुई स्थित गिरीश टॉकीज के मालिक स्वर्गीय नवल किशोर सिंह की पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि वह अपने बेटी के घर देवघर जाने का को कह कर घर से निकली थी। जमुई रेलवे स्टेशन पर अप प्लेटफार्म से डाउन प्लेटफार्म की ओर रेल ट्रैक को पार करने के क्रम में एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। रेलथाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचकर शव की शिनाख्त की जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Edit by: Abhishek Kr. Jha
#Jamui, #Accident, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ