खैरा में हुई शान्ति समिति की बैठक, सरस्वती पूजा में बजा DJ तो होगी कार्रवाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

खैरा में हुई शान्ति समिति की बैठक, सरस्वती पूजा में बजा DJ तो होगी कार्रवाई

  



Gidhaur.com | Khaira/खैरा (प्रह्लाद कुमार) :- सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को पुलिस पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवियों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि भीड़ भाड़ तथा डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। सभी डीजे वाले को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि पूजा पंडाल एवं मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाते देखा जाएगा तो पूजा कमेटी एवं डीजे मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रखेगी । बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए जो मार्ग आवेदन में दर्शाया जाएगा, उसी मार्ग से होते हुए पूजा कमेटी सदस्य विसर्जन स्थल पर जाएंगे । पूर्व की भांति जिन लोगों ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लिए हैं, उन्हीं को ही लाइसेंस दिया जायेगा। सीओ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि अगर किसी प्रकार की अनहोनी या फिर किसी प्रकार की कोई विवाद उत्पन्न होता है तो इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को तुरंत दे। सरस्वती पूजा के दौरान शांति कायम करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये रखेंगे अगर कोई भी असामाजिक तत्व के लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो वैसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। मौके पर प्रमुख रेनू देवी, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार, ज्योति प्रकाश, शंभू शर्मा, विनोद कुमार, सकलदेव यादव आदि लोग मौजूद थे।


Post Top Ad -