खैरा : घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

खैरा : घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख

 


Khaira/ खैरा (प्रह्लाद कुमार) : पहाड़ी तलहटी में अवस्थित हरनी गांव निवासी लक्ष्मी ताँती एवं शंकर ताँती दोनों भाई के धान के दो पुंज में एवं फूस की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे पुंज जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार, घर के सारे लोग उसी झोपड़ी में सोए हुए थे। पूंजी में आग लगने के बाद जब आग की लपेटे काफी तेज हो गई तो झोपड़ी में सोए सभी लोगों की नींद खुली घर वालों ने हल्ला मचाना शुरू किया । गांव के लोग वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया । लेकिन तब तक झोपड़ी और धान का पुंज जलकर राख हो गया। दोनों भाई अत्यंत ही गरीब है। खबर सम्प्रेषण तक यह पता लग पाया है कि झोपड़ी में आग कैसे लगी।  


Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Khaira, #Accident, #GidhaurDotCom


 

Post Top Ad -