चकाई : सरस्वती पूजा में हुड़दंगी बर्दाश्त नहीं, रहेगी DJ पर प्रतिबंध - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 February 2021

चकाई : सरस्वती पूजा में हुड़दंगी बर्दाश्त नहीं, रहेगी DJ पर प्रतिबंध

 


Gidhaur.com | Chakai/चकाई (श्याम सिंह तोमर).:-  


चकाई थाना परिसर में सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सोमवार को आहूत की गई। बैठक में गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने - अपने विचार प्रकट किए। चकाई थाना अध्यक्ष राजीव  कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के दरम्यान हुड़दंगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा - अर्चना परंपरागत एवं धार्मिक वातावरण में करें और समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखें. उन्होंने अफवाह से भी बचने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समिति अनुमति लेकर ही सरस्वती पूजा का आयोजन करें। भीड़ भाड़ से बचें सामाजिक दूरी का पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन किए जाने की अपील करते हुए कहा कि अशांति फैलाने वाले तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, जिला पार्षद गोविंद चौधरी , अमित तिवारी,  वैद्यनाथ राय,  शंकर पासवान , भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा  सहित बड़ी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad