Gidhaur.com | Chakai/चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-
सीआरपीएफ 215 ए वाहिनी कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार रॉय द्वारा बरमोरिया पंचायत के अंतर्गत गुहिया गांव में सीविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसके तहत जरूरतमंद दिव्यांग, वृद्ध, विधवाओं और गरीबों को कंबल, साड़ी, मच्छरदानी इत्यादि वितरित किया गया. इसके अतिरिक्त पंचायत के सभी आगनवाड़ी केंद्रों और स्थानीय क्लबों को बाहरी दुनिया से जुड़ने हेतु रेडियो भी प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार रॉय ने कहा की यह कार्यक्रम सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और जनता के बीच के खाई को पाटने की कोशिश है. मिलाकर हाथ बढ़ेगें साथ, मंत्र को लेकर आम जनता से जुड़ने का सीआरपीएफ की एक छोटी सी पहल है. इसी सोच के साथ सीआरपीएफ 215 वीं बटालियन जमुई जिले में सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मानवीय संवेदनाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं.
सरकार ने सीआरपीएफ के माध्यम से इस तरह की व्यवस्था की है कि समाज के अराजक तत्वों का दमन हो और आम जनमानस में भरोसा पैदा हो कि आप असुरक्षित नहीं है.कोई आपको डरा नहीं सकता है। आपके अच्छे कामों को कोई रोक नहीं सकता.आपको ऐसा लगता है कि हमारे हाथों में बंदूक है, पर यह प्रतिकात्मक है, यह समाज में अपने स्वार्थ और हित के लिए दहशत फैलाने वाले लोगों के दामन के लिए है, जिनका भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई स्थान नहीं है। हिंसा और असमाजिक तत्वों का प्रभाव न बढ़े, इसलिए सीआरपीएफ आपके सेवा में तत्पर है। समाज आपसे बना है और आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके सुख-शांति, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखना ही सीआरपीएफ का परम उद्देश्य है। सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर इस तरह के कई जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि जो लोग गलत धारा में शामिल हुए हैं, वो लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। मौके पर चकाई थाने के प्रतिनिधि अवर निरीक्षक सकलदेव सिंह, सीआरपीएफ के अधिकारी तथा जवान और साथ में बरमोरिया पंचायत के मुखिया श्याम लाल सोरेन और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ