Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- चंद्रदीप थाना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने चंद्रदीप थानाध्यक्ष के पद पर मंगलवार को स्वतंत्र प्रभार ग्रहण किया। बता दें , कि बिहार पुलिस अकादमी राजगीर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे अपना योगदान जमुई जिला में दिया और चंद्रदीप थाना में थानाधयक्ष का स्वतंत्र प्रभार ग्रहण किया, ताकि थाना के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष अनुभव प्राप्त हो सके।थानाध्यक्ष ने पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने व अमन चैन व शान्ति बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नये थानाध्यक्ष के लिए अवैध बालू उत्खनन एवं शराब माफिया पर कार्रवाई करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
0 टिप्पणियाँ