सिमुलतला: सड़क निर्माण के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
Gidhaur.com | Simultala News (मुकेश कुमार सिंह) :- एक दिन पूर्व आक्रोशित ग्रमीणों का मुद्दा को मीडियाकर्मी द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकासन के बाद शुक्रवार को उक्त सड़क जांच के लिये ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल झाझा के कनीय अभियंता प्रकाश कुमार पहुंचे। विभाग के कनीय अभियंता श्री कुमार ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि प्रजापति मोड़ से खुरंडा गांव तक हो रही सड़क मरम्मती कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा। उक्त कार्यों में यदि संवेदक द्वारा किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो पैमेंट पर रोक लगा दी जाएगी। उक्त बातें शुक्रवार को सड़क की गुणवत्ता जांच में आए ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल झाझा के कनीय अभियंता प्रकाश कुमार ने पत्रकारों से कहा। बताते चलें कि बीते दो दिन पूर्व सड़क कार्य की निम्न गुणवत्ता से आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक के विरुद्ध प्रदर्शन किया था।लोगों ने सड़क कार्य को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किया था। इसे लेकर स्थानीय मीडियाकर्मियों द्वारा इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गई थी। कनीय अभियंता श्री कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी हाल में सड़क कार्य में निम्न गुणवत्ता की कोई सामग्री उपयोग नहीं किया जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Simultala, #Department, #GidhaurDotCom
No comments