गिद्धौर में हुआ एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट का उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 12 February 2021

गिद्धौर में हुआ एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट का उद्घाटन

   【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

  गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग स्थित मां उर्मिला ट्रेडर्स  में शुक्रवार को एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर्स पॉइंट का उद्घाटन जोनल सेल्स मैनेजर सुबोध कुमार, टेरेटरी मैनेजर रवि कुमार व डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

फीता काटकर उद्घाटन करते ज़ोनल सेल्स मैनेजर

 इस दौरान जेड एस एम सुबोध कुमार, एवं डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए ग्राहकों को एयरटेल द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही कहा कि भारत में दूरसंचार क्षेत्र को बढ़ावा देने में एयरटेल ने सर्वश्रेष्ठ व अग्रणी भूमिका निभाई है। वहीं, अपने ग्राहकों को बेहतर व तेज सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी टीम संकल्पित है।  उन्होंने बताया कि गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी उपभोक्ता अपना सिम, नेटवर्क व एयरटेल से जुड़े सभी तकनीकी व भौतिक समस्याओं के निवारण के लिए यह केंद्र स्थापित किया गया है। इसके साथ ही यहां उपभोक्ताओं के भौतिक सत्यापन से लेकर  तकनीकी पहलू से हर जुड़े हर मामले का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। 


वहीं, एयरटेल के पदाधिकरियों ने केक काटकर उद्घाटन उत्सव का जश्न मनाया।  इस मौके पर कम्पनी के एफ एस सी सनोज कुमार, सीआरई कुन्दन कुमार, राजन कुमार बर्णवाल, प्रीति कुमारी, अमन कुमार बर्णवाल, राजीव बर्णवाल, अजीत कुमार, समेत दर्जनों उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post Top Ad