Khaira(Jamui)न्यूज़ डेस्क :- गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तर पर पल्स पोलियो टास्क फोर्स (Polio Pulse Task Force) की बैठक आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (Khaira BDO) डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने किया। मौके पर पिछले चक्र के बारे में बिंदुवार चर्चा WHO मॉनिटर चंद्र शेखर सिन्हा के द्वारा की गई।
|
बैठक में भाग लेते स्वास्थ्य कर्मी |
इस चक्र की महत्ता को बताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन ने कहा कि इस चक्कर में सभी बच्चों को 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप की खुराक दी जाएगी। इस चक्र में झुग्गी झोपड़ी आबादी वाली बस्ती हाय तोरी क्षेत्र एवं ईंट भट्ठा पर काम करने वाली माताओं के बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से शत-प्रतिशत इस कार्य को सफल बनाने के लिए कहा गया, जिसमें एक भी बच्चा इस अभियान में छूट नहीं पावे। इस मौके पर उप प्रमुख रणवीर सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता रानी, डॉ. बिहारी तिवारी, डॉ. पवन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका विनीता कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे/
#Khaira, #Health, #GidhaurDotCom
Social Plugin