【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
कोरोना से बचाव को लेकर विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी के देखरेख में 20 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का सुरक्षित वैक्सीन दिया गया।
![]() |
टीका लगाते हुए डॉ. बिपुल कुमार |
उक्त टीकाकरण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपुल कुमार सहित कुल 20 फ्रंट वर्कर ने कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना वेक्सीन डोज लिया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 319 फ्रंट वर्कर का लक्ष्य रखा गया है,जिसके तहत गुरुवार को 20 फ्रंटवर्कर का वेक्सिनेशन किया गया।