ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बैंक ऑफ इंडिया का लिंक फेल होने से लेनदेन प्रभावित, परेशान हुए ग्राहक

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) की गिद्धौर शाखा में बुधवार को लिंक फेल होने से कामकाज ठप हो गया। दोपहर में ठप हुई लिंक के कारण न तो लोग रुपए निकाल सके और न ही जमा करा सके। जिसकी वजह से लोगों की लंबी लाइन लगी देखी गई। वहीं लेन-देन के अलावा अन्य काम भी प्रभावित हुए।
समस्या से परेशान ग्राहकों को बैंक के गार्ड लिंक फेल होने की बात बताते नजर आए। ऐसे में लेनदेन के लिए बड़ी संख्या में आये उपभोक्ता बगैर भुगतान निराश हो लौट गए। ग्राहकों ने बताया कि अक्सर ही इस शाखा में लिंक फेल होने की समस्या होते रहती है। इस वजह से कई काम बाधित होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ