खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) :- स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधों का निपटारा किया गया। बताते चलें कि कोरोनावायरस (Covid-19) को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सामाजिक दूरियों का अनुपालन करने को लेकर जनता दरबार नहीं लगाया जा रहा था, जिसके बाद एक बार फिर शनिवार को थाने में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।
जनता दरबार मे शामिल अधिकारी व अन्य |
जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान निजुआरा गांव से हरे राम मांझी ने गुहार लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा उसकी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। मौके पर सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, राजस्व कर्मचारी राजेंद्र कुमार सिंह, आदेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ