खैरा : क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, देवरुखी की टीम हुई विजयी घोषित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 January 2021

खैरा : क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, देवरुखी की टीम हुई विजयी घोषित

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) : बिशनपुर (Bishanpur) पंचायत के  फतेहपुर गांव स्थित तारापुर (Tarapur) मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व उप प्रमुख प्रभु यादव, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद इरफान, समाजसेवी राम लखन सिंह एवं रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। मैच शुभारंभ करने के बाद पूर्व उप प्रमुख ने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेल को खेलें एवं आपसी भाईचारा बनाकर खेल के मैदान में उतरे।
उन्होंने खिलाड़ी को काफी उत्साहित किया। सारेबाद पंचायत के देवरूखी की टीम ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 130  रन बनाकर ऑल आउट हो गए। वहीं, नीमा की टीम  89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट में 41 रन से देवरुखी की टीम विजयी घोषित हुई। विजेता टीम के कप्तान कुलदीप एवम उप विजेता टीम के कप्तान गुडू कुमार एवं मैन ऑफ द मैच  भी गुड्डू कुमार को ही मिला।  मैच देखने के लिए  काफी संख्या में दर्शक, स्थानीय ग्रामीण व खेलप्रेमी मौजूद थे।

Post Top Ad