Gidhaur/ गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद):-शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में अंचलाधिकारी रीता कुमारी के उपस्थिति और गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के देख रेख में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये जमीनी विवाद से जुड़े 11 मामला आया, जिसमें की एक मामला का निष्पादन हुआ। अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दरबार मे एक मामला का निष्पादन हुआ। शेष बचे 10 मामलें साक्ष्य के अभाव में लम्बति रह गई। लम्बति मामलों को अगले शनिवार को निष्पादन हो जायेगा। इस मौके पर जनता दरबार में कई प्रसासनिक अधिकारी व दर्जनों फरियादी मौजूद थे।