【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
एक ओर जहां राजनीतिक मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाने को लेकर शिगूफा छोड़ने की बातें हो रही है, वहीं दूसरी ओर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में महागठबंधन समर्थकों ने शनिवार को गिद्धौर की सड़कों पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया।
हालांकि, संख्या काफी कम रही पर इस श्रृंखला में शामिल समर्थकों ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी है। कृषि कानून पर हो रहे राजनीति से किसानों की स्थिति दिन प्रतिदिन हासिये पर जा रही है, पर सरकार इसपर मौन है।
इस मौके पर किसान विकास संघर्ष समिति गिद्धौर के संयोजक सह पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण यादव, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष शेखावत अली, कार्यकर्ता भागीरथ यादव, जय नारायण राव, जितेंद्र कुमार, कैलाश यादव, भगवान रावत, चन्द्रशेखर यादव, नरेश यादव, शंकर यादव, भैरो यादव, विश्व नाथ यादव समेत दर्जनों महागठबंधन समर्थकों ने एक स्वर में कहा कि महागठबंधन के लोग किसानों के संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं, काले कानूनों की वापसी तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ