गिद्धौर : कोरोना पर भारी श्रद्धालुओं की आस्था, दुर्गा मंदिर के संध्या आरती में जुट रही भीड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 14 January 2021

गिद्धौर : कोरोना पर भारी श्रद्धालुओं की आस्था, दुर्गा मंदिर के संध्या आरती में जुट रही भीड़

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त साईं सुन्दरम :
गिद्धौर (Giddhaur) प्रखंड मुख्यालय अवस्थित चंदेल राजवंशियों द्वारा स्थापित माँ दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) में साप्ताहिक आरती में लोगों की भीड़ जुट रही है। कोरोना (Corona) महामारी के कारण लागू लॉक डाउन के दौरान श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया था। लेकिन अब अनलॉक (Unlock) होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है।
विदित हो कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शनिवार को गिद्धौर (Gidhour) के उलाई नदी तट पर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में संध्या आरती का आयोजन किया जाता है। कोरोना के सामने आस्था और श्रद्धा भारी पड़ती नजर आ रही है। बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं संध्या आरती में शामिल होने आने लगे हैं।
इसके लिए मंदिर परिसर को धोकर साफ किया जाता है। साथ ही सभी सुरक्षा से संबंधित इन्तजाम किये जाते हैं। संध्या आरती में स्थानीय गायक-वादक गणेश राय अपनी भजनों की प्रस्तुति देते हैं। पंडित मंत्रोच्चार के साथ आरती करवाते हैं। बता दें कि पूर्व में इस मंदिर में पूजा का आयोजन गिद्धौर (Gidhor) राज रियासत की तरफ से किया जाता था। लेकिन वर्ष 1996 में गिद्धौर महाराज (Gidhaur Maharaj) द्वारा इसे जनाश्रित घोषित कर दिया गया। तब से लगातार शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति इसके आयोजनों को संचालित कर रही है।

Post Top Ad