Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले में खराब चापाकल का सर्वे करेंगे विकास मित्र

 


Jamui/जमुई :- समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा विकास मित्रों को जिले के सभी 153 पंचायतों में खराब पड़े चापाकल का सर्वे कर इसकी सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले के अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में बने सामुदायिक भवन सह वर्कशेड की स्थिति का सर्वे करने का भी निर्देश दिया गया है। कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण नहीं हो पाया है तो इसके निर्माण को लेकर भूमि का चयन कर खाता- खसरा सहित सूची जिला को उपलब्ध कराये। बैठक में उपस्थित समाजिक सुरक्षा के शशि शंकर ने विकास मित्रों को जिले में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांगता पेंशन का लाभ जिन लाभुकों को मिल रहा है या जिन लाभुकों को नहीं मिल रहा है उसका सूची बनाकर जिला को भेजने का निर्देश दिया गया, साथ ही सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पुरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिले भर के सभी विकास मित्र मौजूद थे ।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Jamui, #Meeting, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ