गिद्धौर : बरनवाल सेवा सदन में मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने दी प्रस्तुति

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | गुड्डु वर्णवाल [Edited by: Sushant] :

गिद्धौर स्थित बरनवाल सेवा सदन में मंगलवार को स्वतंत्र भारत गणराज्य का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर झंडोतोलन बरनवाल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत खुशी वर्णवाल एवं प्रज्ञा वर्णवाल ने ऐ वतन ऐ वतन गाने के साथ की। जिसके बाद रियांश स्वरूप ने अपनी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। सभी राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रतिज्ञा ली।

इस कार्यक्रम में बरनवाल संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद बरनवाल, सचिव महेश वर्णवाल, कोषाध्यक्ष अजय वर्णवाल, बरनवाल संघ के पूर्व सचिव अवध किशोर वर्णवाल, किशोर वर्णवाल, त्रिपुरारी वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, द्वारिका वर्णवाल, संजय वर्णवाल, श्याम वर्णवाल, विजय वर्णवाल, केदार वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल, मोहन वर्णवाल, बरनवाल युवा संघ के नेतृत्वकर्ता बसंत वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, जीतू वर्णवाल, आर्यन वर्णवाल, दीपक वर्णवाल, सतीश वर्णवाल, मनीष वर्णवाल, मुकेश वर्णवाल, विकास वर्णवाल, गौतम वर्णवाल, गुड्डू वर्णवाल, सोनू वर्णवाल, गुंजन वर्णवाल, राजीव वर्णवाल सहित बरनवाल समुदाय के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Promo

Header Ads