ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : गिदेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने पुख्ता की सुरक्षा



Khaira/खैरा (न्यूज़ डेस्क) :-


 प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों एवं मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को  

 गिद्देश्वर नाथ मंदिर  में  पूजा- अर्चना  को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़  अहले सुबह से ही प्रारंभ हो गई थी । श्रद्धालु लोग मंदिर स्थित क्यूल नदी में स्नान कर महादेव पार्वती को भांग -धतूरा बेल- पत्र दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना किया। इस दौरान हर-हर महादेव बोल- बम का नारा  श्रद्धालु लोग लगा रहे थे। जिससे वातावरण भक्ति में हो  श्रद्धालु लोग सभी देवी देवताओं की पूजा कर मंदिर परिसर में परिक्रमा कर अपनी मनोकामना इच्छा की पूर्ति को लेकर महादेव से प्रार्थना किया।  



मंदिर प्रांगण में लगे मेले का आनंद भी लोगों ने जमकर उठाया । मालूम हो कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के दिन मंदिर का दर्शन करने तथा मेले का आनंद उठाने के लिए लोगों का आना अहले सुबह से हो गया था । लोगों की भीड़ देखते हुए पुलिस प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता  इंतजाम किया गया था । इस दौरान दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने कहा  कि इस मंदिर में पूजा अर्चना करने का आनंद ही कुछ और है , साथ ही साथ इस बहाने हम अपने परिवार के लोगों से भी मिल जाया करते हैं। यह परंपरा पुरानी है जो आज भी चल रही है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ