Jamui/जमुई (विजय कुमार) :-
सरकार द्वारा संपूर्ण देश भर में 16 जनवरी से लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है। जमुई जिले में भी कोरोना वैक्सीन दिए जाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोर शोर से की जा रही है। जमुई जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन देने के लिए कुल 6 सेंटर बनाए गए हैं। शहर स्थित सदर अस्पताल में कोरोना वेक्सिनेशन का विधिवत उद्घाटन जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा। वहीं, जमुई जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि जिले के छह सेंटर पर कुल 600 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी , जिसके लिए पुख्ता तैयारी की गई है। सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन फ्रंट वारियर्स को दिया जाएगा। जमुई जिले में आये कोरोना वैक्सीन को कोल्ड चैन में सुरक्षित रखा गया है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ