Khaira / खैरा (प्रह्लाद कुमार) :-
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल खैरा द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में 6 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सूर्य मोहन रावत ने किया । इस दौरान सहायक जिला सचिव जयप्रकाश रावत ने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काला कृषि कानून को शीघ्र ही सरकार द्वारा वापस लिया जाए, दाखिल खारिज में धांधली एवं मनमानी वसूली पर शीघ्र ही रोक लगाया जाए। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर पैक्स के माध्यम से किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रूपये दर खरीदा जाए। बिगड़ती विधि व्यवस्था पर रोक लगाया जाए। बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी तथा सभी तरह की सरकारी सुविधा मुहैया कराया जाए। धरना समाप्त के बाद प्रतिलिपि बीडीओ को सौंपा गया। मौके पर मसूदन तमोली, गजाधर रजक, जय राम रावत, राम गुलाब यादव, कैलाश सिंह, रामदयाल यादव आदि लोग मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ