ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

दिल्ली में प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने की कड़े शब्दों में की निंदा

 


सरौन/चकाई/Chakai (न्यूज़ डेस्क) :-

 मंगलवार को एक दिवसीय दौरा पर अपने पैतृक आवास बेला गांव पहुंचे सनातन धर्म  रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने चकाई में पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली में प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मंदिर तोड़ने वाले को हिन्दूसमाज और संत समाज सबक सिखाएगा। प्रकाशानंद ने कहा कि रात  के अंधेरे में हजारों पुलिस की मौजूदगी में प्राचीन हनुमान मंदिर  को तोड़ा गया, जो पार्टी हिंदू मंदिर के नाम पे बोट लेकर सत्ता में आई और अब अहंकार में मंदिर रात के अंधेरे में तोड़ दे रही है, जो मोदी जी राम मंदिर के भूमि पूजन में आयोध्या गए वही आज हनुमान मंदिर तोड़ दिए। अब संत ओर हिन्दू समाज अपने को बीजेपी से ठगा महसूस कर रहा है और इसकी सजा बीजेपी को बंगाल ,आसाम, केरल और तमिलनाडु के चुनाव में वोट के माध्यम से सबक सिखाएगी। वहीं,  प्रकाशानंद जी ने कहा कि जल्द ही संत समाज में बड़ा संत सम्मेलन होगा और बीजेपी की सच्चाई को हिन्दुओं को बताने का काम करेगी। जल्द ही संत समाज की टोली पूरे बंगाल में घूम घूम के बीजेपी की सच्चाई  बताने का काम करेगी। प्रकाशानंद ने कहा कि बीजेपी ने हिन्दु के वोट लेकर हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है। मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों को आज तक घर वापसी बीजेपी नहीं कर पाई। केवल हिन्दुओं का वोट चाहिए, आज सारा किसान रोड पे है। अन्नदाता को खेत मे होना चाहिये। आज मोदी सरकार के कारण रोड पे है। बीजेपी को कोई चिंता नहीं है। लेकिन अब बीजेपी को सजा भुगतना पड़ेगा तब अहंकार टूटेगा

 जल्द ही पूरा प्रारूप सनातन धर्म रक्षा परिषद तैयार करेगी। बीजेपी से हिन्दू और संत समाज का मोह भंग हो गया है। स्वामी प्रकाशानंद जी ने कहा मंदिर तोड़ने वाली पार्टी बीजेपी की सच्चाई पूरे देश में घूम घूम कर संत समाज विरोध करेंगे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ