अलीगंज : तिलकुट की दुकानों दिनभर लगी रही भीड़, खूब हुई बिक्री
Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :-
अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार में बुधवार को मकर संक्रांति के पर्व को लेकर तिलवा तिलकुट की खरीददारी को लेकर ग्राहकों की लंबी भीड़ देखी गई और जमकर हुई बिक्री। खास्ता तिलकुट ₹200-300 , तिलबा चीनी व गुड ₹ 80/- किलो,वही खोबा तिलकुट ₹350-400 रूपये प्रतिकिलो बिक्री की गई।
बता दें , 14 जनवरी को मनाया जाने वाला मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी ग्राहकों के द्वारा पर्व के पूर्व संध्या पर जमकर हूई तिलवा तिलकुट की खरीददारी। दुकानों व बाजारों में काफी भीड़ लगी रही।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
No comments