Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई BDO ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कर्मियों को दिलाई शपथ

 



Jamui/जमुई (विजय कुमार) :-


जमुई प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । जिसमें प्रखंड में पदस्थापित सभी कर्मी एवं पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में भाग लिए। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी  द्वारा बताया गया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल रखने के लिए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जाता है ।अपनी इस महत्वपूर्ण   भूमिका का निर्वहन करने में निर्वाचन आयोग का दायित्व अहम हो जाता है। निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को 2011 से ही मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को अपने मतदाता होने पर गर्व करना चाहिए एवं मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ