ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : बिजली चोरी करने वाले 3 लोगों पर FIR दर्ज, विभाग सख्त

 


खैरा/Khaira (न्यूज़ डेस्क) :- बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि किशन पांडे के पुत्र कपिल पांडे ,पांडे टोला खैरा जिनके ऊपर बिजली विभाग का बकाया ₹13248 रहने के कारण 8/3/19 को लाइन काट दिया गया था। लाइन काटे जाने के बावजूद भी अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। जांच दल के द्वारा तार को काटकर जप्त कर लिया गया और 22265 रुपये की बिजली विभाग को क्षति हुई। वहीं, दूसरी ओर स्वर्गीय काशी ठाकुर के पुत्र सुनील ठाकुर खैराती टोला में छापेमारी करने पहुंचे तो विभाग ₹12634 बकाया के बावजूद उनका लाइन काट दिया गया था। इसके बावजूद भी लाइन का उपयोग कर रहे थे, जिससे बिजली विभाग का ₹39698 का क्षति हुआ। वहीं, तीसरी ओर अयोध्या प्रसाद सिन्हा के पुत्र कृष्ण मोहन सिन्हा, सिन्हा टोला में छापेमारी कर 2017 में 14100 बकाया रहने के कारण लाइन काट दिया गया था । इसके बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग करें जिससे विभाग को ₹69022 की क्षति पहुंचाई। इन तीनों दोषियों के विरुद्ध खैरा थाना में बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Electricity, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ