Gidhaur (धनंजय कुमार 'आमोद') :-
शनिवार को गिद्धौर थाना (Gidhaur PS) परिसर में अवर निरीक्षक मसीह चरण कुजूर के देखरेख में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त जनता दरबार में अंचलाधिकारी रीता कुमारी (Gidhaur C O Rita Kumari) द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये जमीनी विवाद से जुड़े 10 मामलों की सुनवाई हुई।
अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शेष बचे मामलें को अगले शनिवार निष्पादित किया जायेगा। मौके पर अंचलाधिकारी रीता कुमारी बताती हैं कि जमीनी मामले से जुड़े मामले में वादी- प्रतिवादी दोनो की उपस्थिति जरूरी है। कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वादी नही आता है, जिसके चलते मामले का निष्पादन नही हो पाता। इस मौके पर स्थानीय प्रसासनिक अधिकारी व दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr jha.
0 टिप्पणियाँ