ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : उलाई नदी का किनारा बना नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

इन दिनों प्रखण्ड क्षेत्र के उलाई नदी का किनारा अब नशेड़ियों व जुआरी का अड्डा बनकर रह गया है। गोधूलि बेला में नदी के तट पर झूंड के झूंड जुआरियों के समूह को देखा जा सकता है। शाम के समय चार-पांच की संख्या में जगह-जगह नशीले पदार्थ, और सिगरेट की धुएं उड़ाने का नजारा समाज और इस मार्ग के राहगीरों पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इस ओर पुलिस का ध्यानाकृष्ट कराया गया बावजूद इसके जुआरी व नशेड़ी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे। हालांकि पुलिस के नियमित गस्ती से इनमे हड़कम्प मचा रहता है। पर इधर कुछ दिनों से पुलिस के शिथिलता और इन मनचलों पर कड़ी कार्रवाई न होने से इनके हौसले दिन-प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ