Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर CHC में बैठक, परिवार नियोजन की दिशा में ANM व आशा फेसिलेटर को दिए निर्देश

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

प्रखण्ड स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार नियोजन को लेकर आशा व ए एन एम के बीच एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उक्त स्वास्थ्यकर्मियों को परिवार नियोजन व अंतरा के विषय मे जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दीए गए। स्वास्थ्य विभाग के केयर इंडिया द्वारा आयोजित इस बैठक में केयर इंडिया के वरीय अधिकारियों ने परिवार नियोजन के हर पहलू की जानकारी देते हुए इस दिशा में सशक्त होने के निर्देश दिए।

इस संदर्भ में जानकारी साझा करते हुए बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी ने बताया कि अन्तरा रिपोर्टिंग को लेकर ए एन एम व आशा फेसिलेटर को निर्देशित किया गया है। प्रखण्ड स्तर पर संकलित रिपोर्ट को स्टेट मेल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी विकल्पों कॉपर टी, कोंडोम, अंतरा इंजेक्शन, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली ई.सी.पी., माला एन, छाया जैसे कई उपयोग होने वाले कारगर उपायों से अवगत कराया गया है। उन्होंने विभाग के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के पालन करवाने की भी बात कही। 

इस मौके पर केयर इंडिया के बीएम अशोक कुमार, रिजनील आईटीसी हेड पवन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपुल कुमार, बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी, आशा उत्प्रेरक निधि कुमार, सीएचसी ज्योति कुमारी के अलावे प्रमिला कुमारी, रेशमा कुमारी , सुधा कुमारी, ऋना देवी, जुली कुमारी सहित दर्जनों ए एन एम व आशा फेसिलेटर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ