ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : पूर्व मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, क्षेत्र में दहशत


सिकन्दरा(जमुई) | (आशीष कुमार पाण्डेय) :-


जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं। हाल ही में कई हत्याएं और आपराधिक घटनाओं ने जहां लोगों को झकझोरा है वहीं, बेख़ौफ़ अपराधियों के भय से अब लोग घर के बाहर निकलने से भी गुरेज कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह 8 बजे चंद्रदीप थाना इलाके के नोनी गांव में पूर्व मुखिया को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद तनाव का माहौल बना है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहूंच कर छानबीन कर रही है।


बताया जाता है कि, अलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोल्हना पंचायत के मुखिया रहे निरंजन सिंह सुबह गांव में टहल रहे थे, तभी चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि हत्या आपसी रंजिश को लेकर हुई है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इधर, समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीँ, पूर्व मुखिया की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से यथाशीघ्र दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sikandra, #Crime, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ