सोनो : जरूरतमंदों के बीच वितरित हुए 150 कम्बल, लाभुकों ने जाताया आभार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 दिसंबर 2020

सोनो : जरूरतमंदों के बीच वितरित हुए 150 कम्बल, लाभुकों ने जाताया आभार

सोनो/Sono News :-।  चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह में रविवार को मां नेतुला सेवा सदन जमुई के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरित की गई। इसका नेतृत्व करते हुए डॉ.  इंदु गुप्ता ने कहा कि जाति, धर्म,संप्रदाय से ऊपर उठकर हमें इंसानों की मदद करनी चाहिए।


इससे हमें आत्म संतुष्टि मिलती है। मौके पर उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद शिवगतुल्लाह ने बताया कि कम्बल जहां एक और कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत देगी, वही इंसानियत का पैगाम भी देगी। चरकापत्थर क्षेत्र के बरमानी, बौथा, भलसुमिया,कदवा,तेतरिया, मोहनाडीह सहित दर्जनों गांव के जरुरतमंदों के बीच 150 कम्बल का वितरण किया गया। वहीं, कम्बल प्राप्त करने वाले लाभुक कारी खातून, तजमुल अंसारी, रियाज,शंभू शर्मा, मेवा देवी, अकबर मियां, जेरुन खातून, रेशमा बीबी, एनुल मियां, विकास तूरी, इस्लाम मियां, कासिम अंसारी आदि ने वितरक का आभार जताते हुए साधुवाद दिया है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #Social, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -