ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर रेलवे स्टेशन में सीओ ने की जलावन की व्यवस्था, गर्माहट में कटेगी रात

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

शीतलहरी का दौर शुरू होते ही प्रशासनिक स्तर पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों एवं मुख्य स्थलों पर आमजनों की सुविधा के लिए शीतलहर से राहत देने हेतु अलाव जलाने की व्यवस्था की गई । 

रेलवे स्टेशन परिसर के दुकानदारों ने बताया कि लूढ़कते पारा को देखते हुए नियमित आलाव जलाने की मांग की जा रही थी, अंचलाधिकारी द्वारा जलावन के लिए अलाव की व्यवस्था की जिससे अब यात्रियों व अस्थायी दुकानदारी को रात गर्माहट में कटेगी। बता दें, बीते दिन प्रखण्ड के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की उपलब्धता कराने के लिए अंचलाधिकारी द्वारा कर्मियों को निर्देशित किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ