प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 53 कारपेंटर को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बंधौरा गांव के आंगनबाड़ी में प्रशिक्षण दी गई। इस प्रशिक्षण में सभी कारपेंटर को फर्नीचर एवं फिटिंग की जानकारी दी गई। बैच की शुरुआत 26 नवंबर को हुई थी, जिसके बाद लगभग बीस दिनों तक यह प्रशिक्षण चला। इसके बाद प्रशिक्षण लेने वाले सभी कारपेंटर का परीक्षा भी लिया गया और सभी को इससे संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया।
बता दें कि स्किल इंडिया के तहत इन सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कारपेंटर को प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिलने में सहूलियत होगी। साथ ही विदेशों में काम करने के लिए जाने वाले इन लोगों को वहां भी आसानी से काम मिल सकेगा। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए लोन लेकर अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकेंगे।
वैसे तो ये सभी अनुभवी बढ़ई हैं लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्टिफिकेट मिल जाने से इन्हें काम के साथ साथ वाजिब मेहनताना भी मिल सकेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण पा चुके ये कारपेंटर अब आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
देखें वीडियो >>
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में प्रकाश मिस्त्री, प्रमोद मिस्त्री, रामचंद्र शर्मा, रंजीत शर्मा, सकिन्द्र शर्मा, संतोष शर्मा, नीतीश कुमार, पिंटू कुमार सहित अन्य बढ़ई शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ