【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर थाना के समीप बनाये गए चेक पोस्ट पर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। घटना शुक्रवार की दोपहर का है जब पुलिस अपने रूटीन पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में दुमका-पटना चलने वाले पैसेंजर बस (JH-04-U-5009) को चेकिंग के लिए रोका गया। जहां जांच के क्रम में शराब की बोतल बरामद हुई।
प्रशासनिक स्तर पर मिले जानकारी अनुसार, यातायात सुरक्षा के नियमों की अनदेखी पर नकेल कसने के लिये गिद्धौर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी, जहां उक्त पैसेंजर बस की तलाशी में वाहन के अंदर से केप्टन 60 नामक शराब के 300एम.एल. की 100 बोतले बरामद की।
इसी क्रम में शराब की रेकी करने वाला व्यक्ति टॉयलेट के बहाने बस से उतरा और मौका देख फरार हो गया,जिसे पकड़ने में गिद्दौर पुलिस असफल रही।
इधर, गिद्धौर थानाध्यक्ष अशीष कुमार ने बताया कि गिद्धौर पुलिस तत्परता से शराबबंदी कानून का पालन करा रही है। बस से बरामद शराब को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ