गिद्धौर : प्रखण्ड प्रमुख ने किया RTPS काउंटर का निरीक्षण, हड़कंप
【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय गिद्धौर में इन दिनों कर्मियों की लेट लतीफी स्थानीय लोगों के परेशानी का कारण बन रहा है। लोगों के शिकायत पर शनिवार को प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी ने गिद्धौर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अंचल कार्यालय आरटीपीएस काउंटर सुबह 11: 30 बजे तक बंद पाया। व्यवस्था को देख प्रमुख श्री केशरी विफ़रे। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कई दिनों से ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं द्वारा अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया है, साथ ही इस संदर्भ में अंचलाधिकारी से बात कर समुचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने बन्द पड़े आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कर्मियों को नियमित उपस्थिति एवं ससमय प्रमाण निर्गत के निर्देश दिए, साथ ही सर्वर डाउन रहने की समस्या से भी अवगत हुए। इधर, प्रखण्ड प्रमुख के इस औचक निरीक्षण से हड़कम्प मचा रहा।
#Gidhaur, #RTPS, #GidhaurDotCom
No comments