जमुई में CM का आगमन 10 को, DM ने लिया सुरक्षा का जायजा
[ खैरा (जमुई)/Khaira(Jamui) | न्यूज़ डेस्क ] :- आगामी 10 तारीख को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नक्सल प्रभावित 24 वें तीर्थ कर भगवान महावीर जन्म स्थान मंदिर शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर सुरक्षा एवं हेलीपैड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान महावीर की जन्मस्थली में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही वहां पर स्थित SSB कैंप में सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों को कई निर्देश दिए । मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।
Edited by :Abhishek kr. Jha
#Jamui, #Khaira, #CM NitishKumar, #GidhaurDotCom
No comments