झाझा/Jhajha (न्यूज़ डेस्क) :-
झाझा-सोनो एनएच 333 स्थित हथिया पुल पर सोमवार को एक बड़े वाहन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पुल के दोनो दिशाओ में घंटो जाम लगा रहा। जिस कारण लोगो को आवागमन में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार , सोनो की ओर से आ रही एक ट्रक पुल पर ज्योहि पहुॅचा वैसे ही उस वाहन में तकनीकी खराबी आ गयी, जिस कारण ट्रक जहाॅ की तहाॅ खड़ी हो गयी। पुल पर चैड़ाई कम होने के कारण आमने सामने की दिशा से आने वाले बड़ी वाहन से लेकर छोटी वाहन पुल के दोनो ओर लगभग दो किलोमीटर तक लंबी कतार में खड़ा हो गया। वहीं, घंटो मशक्कत करने के बाद खराब पड़े वाहन को किसी तरह से ठीक किया जिसके बाद पुल के दोनो दिशाओ मे लगे जाम से लोग निजात मिल पाया। जाम लग जाने से कई आवश्यक वाहन भी जाम में फंसे रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ