झाझा/Jhajha (न्यूज़ डेस्क) :-
युवाओं को जोश जुनून बढ़ाने एवं सेना भर्ती के प्रति उसमे उत्साह लाने को लेकर बोसबगान मे युवाओ के बीच दौड प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसकी अगुवाई पूर्व सैनिक बीके यादव ने की।
मौके पर प्रतियोगिता में जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद यादव, नीरज कुमार, गौतम कुमार, रौशन कुमार, प्रकोश कुमार, छोटू कुमार, सत्यवान कुमार सहित अन्य लोगो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दी। दौड प्रतियोगिता दो सीनियर और जूनियर ग्रुप में रखा गया था। जिसमेें सौ मीटर की दौड में पियुष कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय तथा सुभाष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, दो सौ मीटर की दौड में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः पियुष कुमार, रौशन कुमार, भोला कुमार ने प्राप्त किया। इसी तरह चार सौ मीटर श्रेणी मेें नीतीश कुमार, सुभाष कुमार,सोनू कुमार, सोलह सौ मीटर दौड में नीतीश कुमार,आनंद सिंह, राजकिशोर कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं , जूनियर ग्रुप में ए श्रेणी मे सौ मीटर की दौड में विकास, सचिन, शिवम, बी श्रेणी के दो सौ मीटर में सागर, केतन, जितू तथा सी श्रेणी में अमित, रौशन, अजित कुमार क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
मौके पर आयोजनकर्ता बीके यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता मेें झाझा, सोनो, गिद्वौर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यो मेें सेना बहाली निकलते रहती है लेकिन सही फिटनेश के कारण क्षेत्र के युवा नौकरी नही ले पाते है। जिसके कारण इस क्षेत्र से बहुत ही कम लोग सेना बहाली में बहाल हो पाते है।इस तरह के प्रतियोगिता होने से लोगो मेें सेना बहाली के प्रति अपनी जोश बढ़ायेगे।
अन्तः सभी विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत किये गए।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ