अलीगंज : पुलिस-माफिया के गठजोड़ से चल रहा बालू का अवैध उत्खनन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

अलीगंज : पुलिस-माफिया के गठजोड़ से चल रहा बालू का अवैध उत्खनन

 

Aliganj/ अलीगंज :- अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के इलाके नवादा-जमुई सीमा से सटे मतबलबा गांव एवं उसके आस पास नाटा नदी में इन दिनों बालू तस्करो के द्वारा रात तो दुर दिन के उजाले में व्यापक पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन जारी है। सूत्र बताते हैं कि इतना ही नही बालू माफिया व पुलिस के गठजोड़ से कई जगहों पर बालू स्टाक कर रखा गया है। प्रति दिन सैकड़ो टैक्टर से उसकी ढुलाई बालू माफिया के द्वारा किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस बालू को ट्रक से रात को बालू माफिया के द्वारा प्रति दिन दूसरे जिले भी भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू की अवैध उत्खनन की शिकायत चंद्रदीप थाना से लेकर जिला खनन पदाधिकारी तक दिया गया है ,लेकिन आज तक बालू माफिया के खिलाफ कोई कारवाई तक नही किया गया। इन दिनों चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मतबलबा गांव से नाटा नदी व पलसाबूजूरग के बजरंगबली के इलाके के समीप नदी से बालू का अवैध उत्खनन बडे पैमाने पर जेसीबी लगाकर किया जा रहा है। प्रतिदिन बालू माफिया मजदूर रखकर दर्जनो टैक्टर से उसकी ढुलाई दिन के उजाले में करवाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बन बैठी है, जबकि सभी बालू लदे टैक्टर चंद्रदीप थाना के नाक तले ही हो रही है। फिर भी आज तक बालू माफिया के खिलाफ कोई कारवाई तक नही किया गया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अवैध उत्खनन का काम रोकना जिला खनन पदाधिकारी का काम है,लेकिन फिर भी छापेमारी किया जाता है। जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अलीगंज प्रखंड के इलाके में बालू की अवैध उत्खनन करने की शिकायत मिली है। छापेमारी कर कारवाई किया जाएगा। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि स्थानीय पुलिस व खनन पदाधिकारी को छापेमारी के कहा जा रहा है। बालू माफिया के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।


 

Post Top Ad -