गिद्धौर : आशा कार्यकर्ताओं का अब होगा ऑनलाइन भुगतान, BCM ने दी जानकारी

 


【न्यूज़ डेस्क| अभिषेक कुमार झा】 :- स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रोतसाहन के रूप में उन्हें ऑनलाइन भुगतान करने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बीसीएम, ए एन एम तथा आशा कार्यरकर्ताओं को जानकारी देते हुए उन्हें भुगतान की प्रक्रिया तथा अश्विन पोर्टल से अवगत कराया।

 प्रधान सचिव के निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए प्रखंड में इस भिसि की अध्यक्षता कर रहे बीसीएम निधि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा इसके निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अश्विन पोर्टल से स्वास्थ्य विभाग ने आशा व ए एन एम के लिए एक अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया ऑनलाइन भुगतान के लिए आशा को हर माह कार्य का ब्यौरा तैयार कर ए एन एम तथा ए एन एम अपने कार्यों का ब्यौरा बीसीएम के समक्ष रखेंगे। इसी के आधार पर उनके कार्य को वेरीफाई कर उनका भुगतान तय किया जाएगा।

विभाग द्वारा दो चरणों मे आयोजित उक्त वीसी में ए एन एम प्रीति प्रिया, रेशमा कुमारी, फेसिलेटर सुधा कुमारी, जुली कुमारी, रीना देवी, आशा कुमारी ममता, बीना झा, उषा देवी, सविता कुमारी आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। 



#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom




Promo

Header Ads