सोनो : पुलिस ने 5 शराबियों को दबोचा, बाइक भी जब्त

 


सोनो/Sono News :- गुरुवार को थाना क्षेत्र के डुमरजोरा सुन्दरीमोड़ पक्की सड़क पर कार्रवाई करते हुए चरकापत्थर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच शराबियों को दबोचा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराबियों के साथ साथ उनकी एक बाइक भी जब्त की गई है।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देखकर शराबी बाइक से भागने लगे,जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। शराबियों के पास से एक बाइक ( बीआर 46सी 2279) जब्त किया गया है, जिसे जांचने पर उसकी डिक्की से प्लास्टिक के एक गैलन में रखा दो लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है। सभी शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष ने पकड़ाए शराबियों की पहचान कराते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सरकंडा के इलियास मियां, तारबांक के पप्पू मांझी, छाताकरम के दिलीप पंडित व सरोज पंडित और चरैया के शंकर रजक को इस प्रकरण में दोषी पाते हुए इनकी गिरफ्तारी की गई है। 


#Sono, #Crime, #GidhaurDotCom


 

Previous Post Next Post