गिद्धौर (Gidhaur) : छठ पूजा के मद्देनजर गिद्धौर में साफ़-सफाई का दौर चला. विभिन्न मुहल्लों से छठ घाट की ओर जाने वाले रास्तों की सफाई की गई. राजपूत टोला से छठ घाट जाने वाले रास्ते की सफाई जनसहयोग से की गई. इसमें राजपूत टोला के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सड़कों की सफाई में योगदान दिया.
सुबह होते ही राजपूत टोला के युवा अपने घरों से कुदाल, झाड़ू, कड़ाही लेकर सफाई करने निकल पड़े. सड़क किनारे से घास-फूस हटाई गई, गड्ढों में मिट्टी भरी गई एवं टूटे रास्तों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त किया गया. साथ ही सड़कों पर पसरे गंदगी का भी निस्तारण किया गया. छठ घाट जाने में व्रतियों को समस्या न हो इसे ध्यान रखते हुए कंकड़-पत्थर हटाये गए.
सुबह होते ही राजपूत टोला के युवा अपने घरों से कुदाल, झाड़ू, कड़ाही लेकर सफाई करने निकल पड़े. सड़क किनारे से घास-फूस हटाई गई, गड्ढों में मिट्टी भरी गई एवं टूटे रास्तों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त किया गया. साथ ही सड़कों पर पसरे गंदगी का भी निस्तारण किया गया. छठ घाट जाने में व्रतियों को समस्या न हो इसे ध्यान रखते हुए कंकड़-पत्थर हटाये गए.
बुधवार को लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. अब शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ इसका समापन हो जायेगा.
0 टिप्पणियाँ