ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : छठ महापर्व को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, खूब हुई फलों की बिक्री

गिद्धौर (Gidhaur) | सुशान्त :
जन आस्था के महापर्व छठ को लेकर गिद्धौर बाजार सजा हुआ है। गिद्धौर प्रखंड के तकरीबन 20 गांवों के लोगों ने गुरुवार को पूजा के लिए फल-नैवेद्य आदि की खरीददारी की। इस दौरान बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि गुरुवार से ही नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया।
बाजार में फलों की खूब खरीददारी हुई। सेव, केला, संतरा, बिदाना, अनानास, अंगूर, नारियल, नासपाती, ईंख की बिक्री खूब हुई। साथ ही पूजा का सामान घी, माला, सुपारी, पान, कपूर, आरत की भी खूब बिक्री हुई। गिद्धौर बाजार भीड़ से पटा रहा। लोगों का आना जाना अहले सुबह से ही शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा।
बता दें कि कोरोना महामारी के बावजूद भी लोग छठ मइया में आस्था के साथ पर्व की तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि सरकारी स्तर पर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। वहीं छठ घाटों और घाट जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई का कार्य भी जारी है।
देखें वीडियो >> 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ