जमुई (Jamui) : जमुई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य समिति ने की है। इसके साथ ही जमुई जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2946 हो गई है। जानकारी देते हुए जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नए मरीजों में सदर प्रखंड क्षेत्र के तीन, खैरा प्रखंड से एक, गिद्धौर प्रखंड से एक और चानन से एक व्यक्ति है।
उन्होंने बताया कि जमुई प्रखंड क्षेत्र के नीमारंग से एक, शास्त्री कॉलोनी से दो, खैरा प्रखंड के सीमारा गांव से एक, गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव से एक और लखीसराय के चानन के मननपुर गांव से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 44 हजार 917 लोगों का कोरोना जांच हो चुका है। जिसमें से 2946 लोगों में कोरोना पाया गया है। वही अब तक 2886 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके है। जिले में फिलहाल 51 केस एक्टिव हैं जबकि अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ